गौ माता को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी उपचार के दौरान मौत हो गई
आज लालपुर शिकरारी चौराहे पर एक गौ माता की किसी वाहन से दुर्घटना हो गई जिसके बाद तुरंत गौतम सिंह जी पहुंचे एवं हिंदू एकता समूह श्यामपुर सुचना दी गई जिसके बाद इलाज के लिए चिकित्सक को बुलाया गया किक्तु 2 घंटे बाद गौ माता ने अपना शरीर छोड़ दिया फिर सभी भाइयों ने जेसीबी मगा विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया।
ॐ शांति।
इस मौके पर शिवम शुक्ला, गौतम ,शिवा,भारत शर्मा,ओपी सिंह,अवधेशशर्मा, कुल्लू हलवाई ,नरेंद्र प्रताप ,राजू पंडित आदि हिंदू वादी मोजूद रहे।